अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने सीरिया में हो रहे हमले के विरोध में मार्च निकाला। अपर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर हिंदुस्तान सरकार से यूएन के माध्यम से हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर गौर नहीं किया किया तो वे लोग दिल्ली आकर अपना विरोध जताएंगे।