लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आगरा के मशहूर शीरोज हैंगआउट कैफे को नारी शक्ति महिला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। एसिड अटैक फाइटर्स की ओर से चलाए जा रहे इस कैफे को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सम्मानित करेंगे। शीरोज हैंगआउट कैफे के अभियान को सम्मानित करने से कैफे से जुड़े लोगों में खुशी का माहौल है। ये कैफे एसिड अटैक सर्वाइवर्स को रोजगार देने के लिए 2014 में खुला और अब इसकी देखादेखी लखनऊ और उदयपुर में भी ऐसे कैफे खुल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शीरोज आकर सर्वाइवर्स का हौसला बढ़ा चुके हैं, उनकी पहल से ही लखनऊ में शीरोज की शुरुआत हुई।