हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल के पूर्व साथी रेशमा पटेल और वरुण पटेल ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हार्दिक पटेल पर निशाना साधा लेकिन इसी बीच माहौल तब बिगड़ गया जब हार्दिक समर्थक यहां पहुंच गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इससे भड़की रेशमा पटले ने हार्दिक पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान रेशमा पटेल ने बीजेपी पर लगाए गए पाटीदार नेताओं निखिल सवानी और नरेंद्र पटेल के आरोपों को भी निराधार बताया।