न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Sat, 28 Aug 2021 10:28 PM IST
देहरादून के भोगपुर में बारिश के बाद नदी उफान पर आ गई। इस दौरान नदी के पास खड़ी एक कार तेज बहाव के साथ बह गई। कार सवार की जान बड़ी मुश्किल से बची। वहीं, मालदेवता में भी नदी के तेज बहाव के कारण सड़क का 20 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, जाखन नदी माजरी में भी भू-कटाव से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।