न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 27 Apr 2021 10:48 PM IST
Dehradun में मंगलवार सुबह Corona Curfew के दौरान शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क पर इतनी ज्यादा संख्या में वाहन पहुंच गए कि लंबा जाम लग गया। वहीं पुलिस भी बेवजह घर से निकले लोगों से दो चार होती दिखी। घंटाघर, तहसील चौक, कनक चौक , रिस्पना पुल के पास कई जगह एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही।