छत्तीसगढ़ की अहिवारा विधानसभा सीट पर कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही कभी देखा गया हो। दरअसल यहां एक बीजेपी के उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार के पैर छुए और अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा, दोनों उम्मीदवारों के बीच गुरु और चेले का रिश्ता है। गुरु रुद्र कुमार कांग्रेस प्रत्याशी हैं तो वहीं चेले सांवला राम डाहरे को बीजेपी से टिकट मिला है। लेकिन चुनावी मुकाबले के इतर बीजेपी प्रत्याशी का अपने गुरु रहे कांग्रेस प्रत्याशी के पैर छूना देखने लायक है।