बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Mon, 19 Aug 2019 03:52 PM IST
सरकार ने दिवालिया कानून के अंतर्गत 'छोटे परेशान कर्जदारों' को राहत देने की योजना बनाई है। प्रस्तावित छूट दिवालिया और धन शोधन संहिता (आईबीसी) के अंतर्गत 'नई शुरुआत' प्रावधान के तहत इस सुविधा की पेशकश की जाएगी।
BSNL ने एक बार फिर से अपने लोकप्रिय प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। पहले इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री मैसेजिंग मिलती थी लेकिन अब इसकी वैधता 75 दिनों की कर दी गई है। प्लान की कीमत 1,098 रुपये है।
मारुति की तर्ज पर दूसरी कंपनियां भी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खुलासा किया है कि उसने अप्रैल से लेकर अभी तक 1,500 अस्थाई कर्मचारियों की छंटनी की है। मारुति सुजुकी ने 3,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया है।
अगले एक साल में पूरे विश्व में सबसे खतरनाक वैश्विक मंदी आ सकती है। यह मंदी 2008 वाली से ज्यादा बड़ी होगी, जिसकी शुरुआत होने की कई जगह से आहट मिलनी शुरू हो गई है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।