एनसीएलएटी ने वीडियोकॉन समूह की 15 कंपनियों से जुड़े कर्ज समाधान मामले पर तीन सप्ताह में आदेश जारी करने का निर्देश दिया है।
Renault ने एक बार फिर नये अवतार में Duster को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार नई Duster में 25 नये फीचर्स शामिल हुए हैं। इतना ही नहीं, इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किये गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7,99,990 रुपये है।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने कहा कि आम बजट 2019-20 में सरकारी बैंकों को 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी दिए जाने का प्रस्ताव उनकी ऋण देने की स्थिति मजबूत करेगा। साथ ही यह अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में भी मदद करेगा।
पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में सबसे ज्यादा यानी 18,733 मारुति ऑल्टो बिकी। मारुति स्विफ्ट ने 16,330 ग्राहकों को लुभाया। वहीं स्विफ्ट डिजायर सेडान की बात करें, तो बिक्री के मामले में जून में इसके 14,868 यूनिट्स की बिक्री हुई।