विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने घोषणा की कि, स्टेट बैंक की प्रबंध निदेशक अंशुला कांत को विश्व बैंक का एमडी और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है।
सिंडिकेट बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कटौती की है, जो 15 जून से प्रभावी होगी। एक साल की बेंचमार्क एमसीएलआर को घटाकर 8.60 फीसदी किया गया है, जो फिलहाल 8.65 फीसदी है।
इंफोसिस ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में वह 18,000 लोगों को नौकरी देगी। चालू तिमाही में कंपनी 8,000 लोगों को नौकरी पर रखने के करीब हैं, जिसमें करीब 2,500 फ्रेशर्स हैं। इसमें बड़ी संख्या विश्वविद्यालयों से होने वाले कैंपस प्लेसमेंट की होगी।
कर्नाटक बैंक ने जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 175.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह बैंक का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से यह सात फीसदी अधिक है।