फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु में अपने पहले फर्नीचर एक्सपीरियंस सेंटर की स्थापना के साथ अपनी ऑफलाइन उपस्थिति की घोषणा की है। कंपनी ने बयान जारी किया और कहा कि ग्राहक फर्नीचर को सामने से देखकर एवं छूकर अनुभव कर सकेंगे।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने विश्वबैंक समूह के सदस्य अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम से 10 करोड़ डॉलर की राशि जुटायी है। कंपनी इसका उपयोग सस्ते आवास की परियोजनाओं के लिए ऋण देने में करेगी।
देश के नौ प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून की तिमाही में घरों की बिक्री छह फीसदी बढ़ी है। हालांकि, इस दौरान घरों की आपूर्ति में 11 फीसदी की कमी आई है।