बीते दो दिनों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में और वृद्धि हो गई है। महज दो दिनों में ही मुकेश अंबानी की दौलत 28,684 करोड़ रुपये बढ़ी है। यह उछाल सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम के बाद से आया। इस मीटिंग में कंपनी ने कई बड़े एलान किए थे।
विंडोज 10 वाले दुनियाभर के 80 करोड़ सिस्टम पर हैकिंग का खतरा है। इसकी जानकारी खुद माइक्रोसॉफ्ट ने दी है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 यूजर्स को कंफर्म किया है कि सिस्टम में रिमोट कोड एक्जिक्यूशन (RCE) नाम से दो बग हैं।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपना ऑपरेटिंग सिस्टम हार्मोनीओएस लॉन्च करने के बाद अपना मैप भी तैयार कर रही है। हुवावे के मैप का नाम Map Kit होगा जिसका सीधा मुकाबला गूगल के मैप्स से होगा।