राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। बुधवार को उन्हें ऊर्जा मंत्रालय का सचिव बनाया गया था। माना जा रहा है कि वे मंत्रालय बदले जाने से वह खफा थे।
चीनी के बंपर घरेलू उत्पादन को देखते हुए सरकार ने बफर स्टॉक का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। चीनी का बफर स्टॉक 10 लाख टन बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद यह 40 लाख टन हो गया है।
भारती इंफ्राटेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 39 फीसदी बढ़कर 887 करोड़ रुपये हो गया है। मोबाइल सेवा प्रदाताओं की ओर से नेटवर्क का विस्तार करने से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई।