पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत वापस लाया जा सकता है। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने इस संदर्भ में कहा है कि वह जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने वाले हैं। भारत की ओर से लगातार इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था।
आरबीआई ने बैंक ग्राहकों के लिए शिकायत प्रबंधन प्रणाली यानी कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) को पेश किया है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
रिलायंस जियो को इस साल अप्रैल में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक जियो को इस साल अप्रैल में 80.82 लाख ग्राहक मिले हैं, वहीं अप्रैल तक जियो के ग्राहकों की कुल संख्या 31.48 करोड़ हो गई है।
अप्रैल 2019 में एयरटेल ने 32.89 लाख ग्राहक गंवाए हैं। ऐसे में एयरटेल के ग्राहकों की कुल संख्या 32.19 करोड़ रही है।