थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति जून में 2.02 फीसदी रही, जो पिछले महीने यानी मई में 2.45 फीसदी थी। यह जुलाई 2017 के बाद लगभग 23 महीने बाद थोक मुद्रास्फीति का सबसे निचला स्तर है।
वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले 27 साल में सबसे कम यानी 6.2 फीसदी रही। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध और वैश्विक स्तर पर मांग की कमी का असर चीन पर पड़ा है।
एपल ने भारत में अपने चार सस्ते आईफोन को बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले के बाद ईफोन एसई, आईफोन 6, आईफोन 6 प्लस और आईफोन 6एस प्लस भारतीय बाजार में नहीं बिकेंगे।