उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको अब पांच गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार या टू-व्हीलर चलाने पर अब आपको 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1000 रुपये और रैश ड्राइविंग के लिए 2500 रुपये देने होंगे। वहीं ध्वनि प्रदूषण के लिए आपसे 4000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट Facebook ने अब एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए वह अपने यूजर्स को पैसे देगी। पैसे के बदले लोगों को फेसबुक के साथ अपनी जानकारी शेयर करनी होगी। इस नए ऐप का नाम स्टडी (Study) है जिसे गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
भारत में एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में Renault की Kwid काफी पॉपुलर हुई है। Kwid कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है और इसने 3 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
विप्रो में एग्जिक्युटिव चेयरमैन का पद छोड़ने जा रहे अजीम प्रेमजी का सैलरी पैकेज वित्त वर्ष 2018-19 में 95 फीसदी वृद्धि के साथ करीब 1.81 करोड़ रुपये रहा।