रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि पिछले 14 महीने में समूह ने 35 हजार करोड़ रुपये की देनदारी को चुका दिया है। इसके अलावा कंपनी आगे भी अपने देनदारी को समय-समय पर चुकाती रहेगी।
गूगल ने साल 2018 में समाचार बिजनेस से करीब 32,900 करोड़ रुपये की कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनएमए के मुख्य कार्यकारी डेविड शेवर्न ने कहा है कि दुनियाभर के जिन पत्रकारों ने समाचार को तैयार किया है, उन्हें गूगल की इस कमाई में से कुछ हिस्सा मिलना चाहिए।
Honor ने भारत में अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें Honor 20 Pro, Honor 20, Honor 20i शामिल हैं। इन तीनों फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल के कैमरे दिए हैं।
घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री मई महीने में 20.55 फीसदी घटकर 2,39,347 वाहन रह गई। मई 2018 में यह आंकड़ा 3,01,238 वाहन था।