इलाहाबाद में पिछले कुछ दिनों से हनुमान जी की एक आंख से आंसू बह रहे हैं। हनुमान जी की ये मूर्ति बादशाही मंडी की सर्राफे वाली गली के मंदिर में स्थापित है, जैसे ही हनुमान जी के रोने की खबर फैली, लोग मंदिर की ओर उमड़ पड़े। अब सभी के मन में ये सवाल है कि क्या ऐसा वाकई हो सकता है?