प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर काशी में 14 सितंबर से विशेष सेवा पखवारा शुरू होगा। इस दौरान हर एक दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। शहर में इस दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी और रविंद्र जायसवाल ने संयुक्त रुप से बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।
राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 14 सितंबर को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में नेत्र शिविर, 15 सितंबर को कैंट विधानसभा में स्वास्थ्य परीक्षण, 16 सितंबर को मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवासों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बच्चा चोरी की अफवाह में पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला, चार साल पहले त्रिपुरा के रास्ते पहुंची भारत
इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना, पोषण मिशन, विधवा पेंशन, उज्ज्वला योजना, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। 17 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में 550 लोगों द्वारा रक्त दान किए जाने की व्यवस्था की गई है।
18 सितंबर को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में गौ-सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और गोंवश को गोद लेने वाले 60 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। 19 सितंबर को पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में निराश्रित महिलाओं एवं विधवाओं के कल्याण के लिए और 20 सितंबर को लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्यक्रम होंगे।
ये भी पढ़ें : अरुण जेटली की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएंगी, कल अस्थि कलश लेकर काशी आएंगे परिजन
इस सप्ताह के दौरान कुपोषित बच्चों को जनप्रतिनिधि और अधिकारी गोद लेंगे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कुपोषित बच्चों को गोद लेने का अभियान चलाया जाएगा।
राजघाट पुल के नीचे विकसित होगा आईलैंड :
पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने काशी में विलेज टूरिज्म की योजना पर काम करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने राजघाट पुल से नीचे एक आईलैंड होने की जानकारी दी और बताया कि लैंड के दोनों तरफ नदी का बहाव है। यह टूरिज्म के दृष्टि से बेहद सुंदर एवं आकर्षक स्थान होगा। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर काशी में 14 सितंबर से विशेष सेवा पखवारा शुरू होगा। इस दौरान हर एक दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। शहर में इस दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी और रविंद्र जायसवाल ने संयुक्त रुप से बैठक कर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।
राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 14 सितंबर को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में नेत्र शिविर, 15 सितंबर को कैंट विधानसभा में स्वास्थ्य परीक्षण, 16 सितंबर को मैदागिन स्थित टाउन हॉल मैदान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को आवासों का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : बच्चा चोरी की अफवाह में पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला, चार साल पहले त्रिपुरा के रास्ते पहुंची भारत
इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना, पोषण मिशन, विधवा पेंशन, उज्ज्वला योजना, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। 17 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में 550 लोगों द्वारा रक्त दान किए जाने की व्यवस्था की गई है।