वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा में बनारस के साथ ही आईआईटी दिल्ली, रूड़की सहित अन्य जगहों से आए आईआईटीयंस का धमाल देखने को मिलेगा। 17 से 19 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में 350 से अधिक कॉलेजों के दो हजार से अधिक प्रतिभागी कला, साहित्य, सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में अपना हुनर दिखाएंगे। छात्र अधिष्ठाता प्रो. बीएन राय, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ काउंसलर प्रो. केके सिंह, काशीयात्रा चेयरमैन डॉ. अमितेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
तीन दिवसीय उत्सव के बारे में आयोजकों ने बताया कि इसका उद्घाटन 16 जनवरी को बीएचयू के शताब्दी कृषि सभागार में शाम पांच बजे से होगा। इसके बाद स्पिक मैके के कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। इसमें जाने माने वायलिन वादक जीजेआर कृष्णन और भरत नाट्यम कलाकार राम वैद्यनाथन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 17 से शुरू होने वाले उत्सव में गीत, संगीत, कला, क्विज के साथ ही साहित्यिक प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। पहली बार काशीयात्रा में 14 अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी आएंगे। इसमें स्पेन, डेनमार्क, इटली, यूनाइटेड किं गडम के कलाकार कठपुतली शो, वन मैन बैंड, कीबोर्ड शो, गिटार शो की प्रस्तुतियां करेंगे। बताया कि 17 जनवरी (ईडीएम नाइट) के लिए युवा-सनसनी रिटविज, फ्यूजन नाइट के लिए इटली से अनइवेन डीजे और 19 जनवरी को बॉलीवुड नाइट के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़ी-सलीम-सुलेमान शामिल होंगे।
एक नजर में काशी यात्रा
आयोजन 17 से 19 जनवरी
कॉलेज 350
प्रतिभागी 2000 से अधिक
श्रेणी 8
कार्यक्रम 63