विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Breathing broke before celebration father brother and sister died in Road accident in varanasi

जश्न से पहले टूट गईं सांसें: एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म, बेटी की बरात से पहले पिता और भाई-बहन की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Wed, 17 May 2023 07:14 PM IST
सार

वाराणसी के रामनगर में बुधवार अलसुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस परिवार के साथ ये हादसा हुआ उनके घर में 21 मई को बेटी की बरात आनी थी। 

Breathing broke before celebration father brother and sister died in Road accident in varanasi
डोमरी गांव में अब मातम और आंसुओं का सैलाब - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

काल के क्रूर मजाक से वाराणसी के डोमरी गांव में अब मातम और आंसुओं का सैलाब है। रामनगर में बुधवार अलसुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने डोमरी निवासी एक परिवार की सारी खुशियां छीन लीं। जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां पर मातम छा गया है। एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब होने वाली दुल्हन के पिता, भाई और बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक से बीएचयू अस्पताल से डोमरी स्थित घर जा रहे थे। 



रामनगर नगर के कोदोपुर स्थित बंधन लॉन के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार तीनों की मौत हो गई। सड़क हादसे में पिता-पुत्र और पुत्री की मौत से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया। एक साथ तीन मौत के बाद उपजी चीत्कार और चीखपुकार थमने का नाम नहीं ले रही। होने वाली दुल्हन और उसकी मां की हालत बेसुधों जैसी है। 

ये भी पढ़ें: पत्नी से माफी मांगूगा, आप रोइएगा नहीं पापा...बोलकर फंदे से झूल गया सामाजिक कार्यकर्ता का छोटा भाई

सड़क पर गिरे बाइक सवारों को कुचलते हुए भागा ट्रैक्टर चालक

Breathing broke before celebration father brother and sister died in Road accident in varanasi
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता, पुत्र और बेटी - फोटो : अमर उजाला
रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी निवासी प्लास्टिक दाना कारोबारी अविनाश प्रसाद (65) का मार्च से सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को डायलिसिस होता था। अविनाश की बड़ी पुत्री की शादी 21 मई को तय है। मंगलवार को अविनाश अपने बड़े बेटे रतनदीप सोनी व छोटी बेटी ज्योति के साथ बीएचयू अस्पताल डायलिसिस कराने गए थे। डायलिसिस होने के बाद बुधवार अलसुबह तीनों एक ही बाइक से घर जा रहे थे। बाइक रतनदीप चला रहा था। कोदोपुर स्थित बंधन लॉन के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद सभी सड़क पर गिरे। चालक सभी को रौंदते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: आकांक्षा दुबे की मौत का क्या है सच? कोर्ट ने तलब की होटल समेत दो स्थानों की CCTV फुटेज

Breathing broke before celebration father brother and sister died in Road accident in varanasi
मृतकोंं के परिजनों में मचा कोहराम - फोटो : अमर उजाला
हादसे में पिता अविनाश प्रसाद और पुत्री ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रतनदीप ने फोन कर अपने चाचा राकेश को हादसे की सूचना दी। इधर, मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल रतनदीप को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जा रही थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अविनाश मूलरूप से लोहटिया के रहने वाले थे। पिछले लगभग 20 वर्ष से डोमरी में मकान बनाकर परिवार संग रहते थे। अविनाथ को सात पुत्री और दो पुत्र हैं। हादसे में एक पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। 

जिस घर पर बजनी थी शहनाई वहां छाया मातम

Breathing broke before celebration father brother and sister died in Road accident in varanasi
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन और पुलिस - फोटो : अमर उजाला
अविनाश प्रसाद की बड़ी बेटी प्रीति की बरात 21 मई को आनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। घर में मेहमानों का आना जाना था, प्रीति बेहद खुश थी। बुधवार सुबह सड़क हादसे की खबर आते ही मानो सन्नाटा छा गया। पिता अविनाश, बहन ज्योति व भाई रतनदीप की मौत की खबर से प्रीति बेसुध हो गई। वहीं उसकी मां सकते में आ गई। वो बिलखते हुए कह रही थी कि अब केकरा सहारे जियब हो भगवान.. हमरा रजवे कहा लेगइला हो भगवान।

इनकी मार्मिक चीत्कार को सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस दौरान परिवार वालों की चीत्कार सुन हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था। सबकी आंखें नम दिखीं। रोने के सिवाय किसी के मुंह से कुछ बोल नहीं निकल पा रहा। रिश्तेदार और मित्र घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बढ़ा रहे हैं लेकिन इस घटना ने गांववालों और रिश्तेदारों को भी गमगीन कर दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें