वाराणसी। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने शिवपुर-फुलवरिया फोर लेन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की। छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा काम करने में समस्या बताने पर कमिश्नर ने कहा कि अगर वह काम नहीं करा सकते तो अपने हिस्से के कार्य की धनराशि लोक निर्माण विभाग को उपल्बध करा सकते है।ं लोक निर्माण विभाग फोर लेन के हिसाब से काम कराने के लिए धनराशि की व्यवस्था करेगा। कहा कि टू लेन नहीं बल्कि फोर लेन बनाने की तैयारी करें। बुधवार को कमिश्नर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच निरीक्षण करेंगे।
36627.00 लाख की लागत से शिवपुर-फु लवरिया मार्ग फोर लेन किया जाना है। छापनी क्षेत्र में होने वाले निर्माण को एमईएस कराएगा। इस मार्ग पर 5671.41 लाख तथा 5506.90 लाख की लागत से दो आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान फुलवरिया गांव सहित कुछ स्थानों पर जगह की अनुपलब्धता के कारण एलाईन्मेंट की समस्या की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अभियंता को फटकार लगाई। कहां वह खुद ही मौके पर मुआयना करने चलेंगे। । कमिश्नर ने कैंट स्टेशन प्लेटफ ार्म नंबर पांच के पूर्वी छोर पर बस स्टैंड के सामने से दैनिक जागरण कार्यालय के पास उपलब्ध रेलवे की जमीन का चिह्नांकन कराने निर्देश दिया। भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग के फोर लेन निर्माण के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया।
वाराणसी। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने शिवपुर-फुलवरिया फोर लेन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की। छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी द्वारा काम करने में समस्या बताने पर कमिश्नर ने कहा कि अगर वह काम नहीं करा सकते तो अपने हिस्से के कार्य की धनराशि लोक निर्माण विभाग को उपल्बध करा सकते है।ं लोक निर्माण विभाग फोर लेन के हिसाब से काम कराने के लिए धनराशि की व्यवस्था करेगा। कहा कि टू लेन नहीं बल्कि फोर लेन बनाने की तैयारी करें। बुधवार को कमिश्नर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच निरीक्षण करेंगे।
36627.00 लाख की लागत से शिवपुर-फु लवरिया मार्ग फोर लेन किया जाना है। छापनी क्षेत्र में होने वाले निर्माण को एमईएस कराएगा। इस मार्ग पर 5671.41 लाख तथा 5506.90 लाख की लागत से दो आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान फुलवरिया गांव सहित कुछ स्थानों पर जगह की अनुपलब्धता के कारण एलाईन्मेंट की समस्या की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अभियंता को फटकार लगाई। कहां वह खुद ही मौके पर मुआयना करने चलेंगे। । कमिश्नर ने कैंट स्टेशन प्लेटफ ार्म नंबर पांच के पूर्वी छोर पर बस स्टैंड के सामने से दैनिक जागरण कार्यालय के पास उपलब्ध रेलवे की जमीन का चिह्नांकन कराने निर्देश दिया। भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग के फोर लेन निर्माण के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया।