उन्नाव। क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार फरवरी से बालक वर्ग की जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीम के चयन के लिए जिलास्तर पर ट्रायल्स दो फरवरी को होंगे।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में दो फरवरी को जूनियर स्तरीय बालक कुश्ती के ट्रायल्स होने हैं। उपक्रीड़ाधिकारी कल्पना कमल ने बताया कि ट्रायल्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को दो फरवरी सुबह 11 बजे स्टेडियम पहुंचना होगा। अंडर-20 प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 18 से 20 साल के बीच होनी चाहिए। वर्ष 2006 में जन्मे खिलाड़ी मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ अंडर-17 वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे।
प्रतियोगिता दो भार वर्गों में होगी। पहले भार वर्ग में फ्री स्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलो और दूसरे में ग्रीको रोमन 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किलो शामिल हैं। प्रतिभागी को अपना और माता पिता का आधार कार्ड/निवास प्रमाणपत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। पात्रता व जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम स्तर से निर्गत व प्रमाणित होना आवश्यक है।