सुल्तानपुर। उप्र दिवस का दूसरा दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रहा। छात्राओं ने विभिन्न गीत, नृत्य व कलाओं के जरिए अवधी संस्कृति को सामने रख दिया। वाद-विवाद, निबंध समेत अन्य प्रतियोगिताओं के जरिए उप्र व जिले के खासियत का प्रदर्शन किया। अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
शहर के पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बुधवार को आयोजित उप्र दिवस के दूसरे दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की धूम रही। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक समेत अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्रा श्रुति पांडेय, एमएसबी के छात्र शिवा उपाध्याय ने जी-20 समिट पर भाषण दिया।
इसके साथ ही विश्वनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा रिया चतुर्वेदी, आंचल अग्रहरि, रामकली बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सुप्रिया पांडेय समेत अन्य छात्रों ने विभिन्न विषयों पर भाषण देते हुए प्रदेश की प्रगति को सराहा।
दिवस के दूसरे दिन विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने योगासन, डांस, सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, कथक नृत्य, शिव तांडव समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में समां बांध दिया। लोक गीत के साथ छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न गीत प्रस्तुत किए गए। रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश व जिले के विकास का खाका छात्रों ने खींचा।
मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। सीडीओ ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं मेें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइंस में सम्मानित किया जाएगा।