सुल्तानपुर। चंडीगढ़-पाटिलपुत्र डाउन एक्सप्रेस मंगलवार को तय समय से करीब चार घंटे की देरी से रवाना की गई। इसके अलावा फरक्का अप, श्रमजीवी अप और सद्भावना डाउन एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से सुल्तानपुर स्टेशन पहुंची। महामना डाउन एक्सप्रेस तय समय से करीब दो घंटे और हिमगिरि डाउन एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से रवाना की गई।