हरगांव (सीतापुर)। गन्ने से भरे एक ओवरलोड ट्रक ने शनिवार को साइकिल सवार दो बहनों को टक्कर मार दी। दोनों बहनें स्कूल से घर जा रही थीं। हादसे में एक की मौत हो गई।
नगर के मुमताज नगर मोहल्ला निवासी इशरा (9) व नशरा (7) नगर के ग्रीन फील्ड एकेडमी में कक्षा सात एवं दो की छात्रा हैं। शनिवार को दोनों स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रही थीं। अवध शुगर मिल्स के गेट के सामने गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गेट पर खड़े गार्ड भी चिल्लाते रहे लेकिन लापरवाह चालक ट्रक पर नियंत्रण करने में असफल रहा। दोनों बहनें साइकिल समेत ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गईं। हादसे में इशरा की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल नशरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर है। घटना के बाद चालक ट्रक को चीनी मिल के अंदर ले गया। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी एसओ राजेश कुमार ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।
पहले भी हादसे में दो भाइयों की हुई थी मौत
बीते शुक्रवार को ही गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी पुलिस व परिवहन निगम ने ध्यान नहीं दिया। शनिवार को फिर हादसा हो गया। घायल नशरा गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। हादसे के बाद प्रदर्शन होने की आशंका पर कोतवाली देहात की फोर्स को घटनास्थल के पास तैनात कर दिया गया।