जमुनहा (श्रावस्ती)। मुर्चहवा निवासिनी युवती दुल्हन के जोड़े में सजधज कर निकाह के लिए पूरे दिन दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं आया। दहेज में बाइक न मिलने का आरोप लगाते हुए युवती के भाई ने गुरुवार को मल्हीपुर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मल्हीपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र के जरिये थाना क्षेत्र के ग्राम भेला के मजरा मुर्चहवा निवासी रहीश खान पुत्र शरीफ खान ने आरोप लगाया हैै कि उसने अपनी बहन का विवाह थाना क्षेत्र के ही सरका बराव के मजरा उम्मेदपुरवा निवासी रियासत पुत्र लायक खान से तय किया था। दहेज में पीड़ित द्वारा कपड़ा, बर्तन व रुपया आदि दिया गया। 11 जून को बारात आनी थी।
इसी बीच वर पक्ष ने दहेज में बाइक की मांग कर दी। जब बाइक देने में असमर्थता जताई गई तो वह शादी से इन्कार करने लगा। बाद में रिश्तेदारों के साथ ले जाकर मान मनौवल की गई तो लायक खान ने बारात लाने की बात स्वीकार की। मंगलवार को पीड़ित की बहन दुल्हन बन पूरे दिन इंतजार करती रही लेकिन बारात नहीं आई। ऐसे में पीड़ित भाई ने मल्हीपुर पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
-देवेंद्रकुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना मल्हीपुर