पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रिश्तों के खून से लाल हो रही माटी
शामली। जिले में रिश्तों का कत्ल होने की घटनाएं थम नहीं रही है। हाल में गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में जमीन के लालच में बड़े भाई ने अपने छोटे अविवाहित भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले दो माह में झकझोर देने वाली पांच घटनाएं ऐसी सामने आई है, जिसमें रिश्तों को ताक पर रखकर अपनों के खून से हाथ रंगे गए हैं।
केस-एक
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा में 13 फरवरी की रात को खेत पर गए अविवाहित प्रमोद की गोली मारकर हत्या की गई थी। सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के बड़े भाई विनोद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जमीन के लालच में विनोद ने अपने भाई का कत्ल कर दिया था।
केस- दो
आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट कलां में 14 फरवरी की रात को किसान पवन घर से खेत पर गेहूं की फसल की निगरानी करने के लिए गया था। 15 फरवरी की सुबह उसका रक्तरंजित शव ईंख के खेत में मिला था। पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए मृतक के पुत्र अमित व गांव के नीरज व मिंटू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया था कि अमित ने नीरज व मिंटू को दो लाख रुपये की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या कराई थी।
केस-तीन
आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव गोहरनी में 17 जनवरी को घर के बाहर तेजपाल उर्फ तेजू का शव बरामद हुआ था। इसके दो दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी पिंकी को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि पति की गलत आदतों से परेशान होकर उसने सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और 24 घंटे तक शव को घर में ही छिपाए रखा था।
केस-चार
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भाटू के जंगल में 10 जनवरी को संजय निवासी गांव पिंडोरा जहांगीरपुर का शव मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के सगे भाई बबलू को गिरफ्तार किया था। बबलू ने भाई संजय की हत्या महज इसलिए कर दी थी कि छह जनवरी को किसी बात को लेकर हुए विवाद संजय ने अपने पिता पर फावड़े की मूंद से वार कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए भाई ने भाई की हत्या कर दी थी।
केस-पांच
कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली में 19 दिसंबर को गन्ना पर्यवेक्षक की बैठक के स्थान को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई फायरिंग मेें कर्मवीर और राहुल की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना में सोमपाल और उसके पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मृतक कर्मवीर आरोपी सोमपाल का सगा भतीजा था।
पहले संयुक्त परिवार में घर के बड़े बुजुर्ग होते थे और घर के आपसी विवादों को समझाबुझाकर निपटा देते थे। अब एकल परिवार में किसके मन में क्या चल रहा है, यह किसी को पता नहीं चलता और ऐसे लोग आवेश में आकर या लालच के वशीभूत होकर गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक और बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आकर रिश्तों का महत्व और सामाजिक मान मर्यादा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
-कैप्टन लोकेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य एवं समाजशास्त्री।