अफ्रीका मूल के युवक का शव दफनाने से पुलिस ने रोका
जलालाबाद। अफ्रीका मूल के युवक का शव कस्बे के कब्रिस्तान में पुलिस ने रोक दिया। युवक ने कई वर्ष पूर्व कस्बे के मदरसा मिफता उल उलूम में धार्मिक शिक्षा ग्रहण की थी। पुलिस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगने पर वह शव को लेकर चले गए।
अफ्रीका निवासी शब्बीर की भारत भ्रमण के दौरान राजस्थान के जयपुर में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके साथ भारत भ्रमण पर आए लोग उसका शव कस्बे में मदरसा निकट कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक के लिए पहुंचे थे। परिचितों ने बताया कि वह शब्बीर के साथ कई दिन पूर्व भारत भ्रमण करने के लिए आए थे। इसी दौरान जयपुर में हृदय घात से शब्बीर की आकस्मिक मौत हो गई। उन्होंने शब्बीर के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि काफी सालों पहले जलालाबाद के मदरसे से उसने धार्मिक शिक्षा ग्रहण की थी। इसलिए पारिवारिक सहमति बनी कि शव को यहां सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाए।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी कब्रिस्तान पहुंच गई। थाना प्रभारी ने शव लेकर आए लोगों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी। जो वह नहीं दिखा पाए। इस पर थाना प्रभारी ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सुपुर्द-ए-खाक करने से रोक दिया। इसके बाद वह लोग शव लेकर वहां से रवाना हो गए।
पुलिस ने दो वारंटी पकड़े
गढ़ीपुख्ता। एसपी अभिषेक झा के आदेश पर वारंटी व जिला बदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है। गढ़ीपुख्ता पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अमित पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम राझड़ व पॉक्सो एक्ट के दूसरे वारंटी शाहनवाज उर्फ राजू पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम गढ़ीअब्दुल्ला खां को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।