पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ज्यादा झांकियां न करें शामिल, डीजे की ध्वनि नियंत्रित रखें
गढ़ीपुख्ता। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुयायियों से कहा गया कि वे शोभायात्रा में ज्यादा झांकी शामिल न करें तथा डीजे की ध्वनि नियंत्रित रखें।
मंगलवार को थाना परिसर में एसडीएम ऊन मणि अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में 27 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया। गढ़ीपुख्ता एवं क्षेत्र के गांव राझड़, गढ़ी अब्दुल्ला खां, भैंसवाल, मानकपुर, पेलखा, पलठेड़ी आदि गांवों में शोभायात्रा निकाली जाती हैं। एसडीएम मणि अरोड़ा ने कहा कि जयंती पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाएं। इस बार करोना महामारी के मद्देनजर कम से कम झांकियों का आयोजन करें। शोभा यात्रा के दौरान डीजे नियंत्रित ध्वनि में ही बजाएं। वालंटियर की ड्रेस हो या कपड़ों पर स्टीकर लगाना चाहिए जिससे अनुयायियों की पहचान हो सके।
ग्राम खेड़की के भूषण सिंह ने बताया उनके गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है। गढ़ीपुख़्ता निवासी योगी बाबा कमलनाथ ने रविदास जयंती कार्यक्रम स्थल पर दबंगों ने सब्जियां एवं कूड़ा करकट डाला हुआ। उन्होंने हटवाने की मांग की। सीओ थानाभवन अमित सक्सेना ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें। आयोजकों को कहा कि अपनी टीम के सदस्यों के नाम सूची एवं मोबाइल थाने में जमा करें। थानाध्यक्ष महावीर सिंह के अलावा भैंसवाल से नीटू, पुनीत, विनोद, पेलखा से प्रवेश, राहुल, महेश, गढ़ीअब्दुल्ला खां से भंवर सिंह, प्रमोद कुमार, मास्टर शिवकुमार, दुल्लाखेडी से मोहित कुमार, रूपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।