मीरानपुर कटरा। दुकान बंद करके घर लौट रहे सर्राफ से बाइक सवार बदमाशों तमंचों के बल पर पचास हजार कीमत का सोना और एक बाइक लूट ली। दहशत फैलाने को बदमाशों ने फायरिंग की।
मुहल्ला कायस्थान निवासी रामचंद्र वर्मा की जैतीपुर-तिलहर मार्ग पर सर्राफ की दुकान है। शाम लगभग सात बजे रामचंद्र वर्मा दुकान बंद करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। कटरा- सिउरा रोड पर गांव सैदापुर के निकट दो बाइकों पर सवार पांच हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बाइक रोक ली। बदमाशों ने तमंचों के बल पर 20 ग्राम सोना, पांच हजार की नगदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया। साथ ही बदमाशों ने रामचंद्र वर्मा की बाइक भी अपने कब्जे में ले ली। लूटपाट कर भागते समय बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। रामचंद्र वर्मा घटना के बाद थाने पहुंचे और पुलिस को वारदात के बारे में बताया। उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है।