तीन दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो होगी रिकवरी
डीसी मनरेगा ने नाथनगर ब्लॉककी ग्राम पंचायत सिक्टहा का जायजा लिया
संवाद न्यूज एजेंसी
धनघटा। डीसी मनरेगा व प्रभारी बीडीओ नाथनगर उमाकांत त्रिपाठी सोमवार को ग्राम पंचायत सिक्टहा पहुंचे। उन्होेंने गांव में मनरेगा योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एक पीएम लाभार्थी द्वारा कार्य शुरू नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। तीन दिन के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं होने पर रिकवरी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
डीसी मनरेगा व प्रभारी बीडीओ उमाकान्त त्रिपाठी ने सिक्टहा गांव में मनरेगा योजना के तहत 3.45 लाख की लागत से हुए एक विद्यालय से नाले तक पिच के दोनों तरफ पटरी मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। कार्यस्थल पर साइन बोर्ड लगा हुआ था। प्रधान तेरसू ने नहर पुलिया के किनारे स्थित संकरे मार्ग के चौड़ीकरण के साथ नई सड़क बनवाने की अनुमति मांगी। जिस पर डीसी मनरेगा ने टीए और सचिव को अभिलेख तैयार कर कार्य प्रारंभ कराने की बात कही। ग्राम पंचायत अधिकारी शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि 60 पीएम आवास लाभार्थी चयनित हैं। इसमें 58 को द्वितीय किस्त मिल चुकी है। मानक के अनुरूप कार्य लगभग पूर्ण है। इसके बाद वह एक पीएम आवास लाभार्थी के घर पहुंचे। निर्माण कार्य होता नहीं दिखा तो नाराजगी जाहिर की। महिला अपने बेटियों के साथ एक टीनशेड से बाहर निकली। पूछने पर बताया कि उसके खाते में दो माह पूर्व चालीस हजार रुपये पहुंचे हैं। जिसे उसने निर्माण सामग्री के लिए जमा कर दिया है। एक पखवारे में कार्य शुरू करा देगी। इस पर डीसी मनरेगा उमाकान्त त्रिपाठी ने चेतावनी स्वरूप कहा कि हर हाल में तीन दिन के अंदर कार्य शुरू करा दें।