दीवार बनाने के विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, एक घायल
देवबंद (सहारनपुर)। बारिश में गिरी घेर की दीवार बनाने को लेकर कुरलकी गांव में दो बिरादरी के लोगों में फायरिंग हुई। इसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है।
कुरलकी गांव निवासी जाट बिरादरी के अनुज कुमार और दूसरी बिरादरी के मोनू शर्मा के बीच जमीन संबंधी मुकदमेबाजी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। बीते दिनों बारिश में अनुज के घेर की दीवार भरभराकर मोनू की ओर गिर गई थी। सोमवार को अनुज गिरी हुई दीवार बनवा रहा था। आरोप है कि तभी वहां पहुंचा मोनू ने दीवार बनाने से रोका और अभद्रता करने लगा। अनुज ने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान चार राउंड फायरिंग हुई। इसमें अनुज के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को परिवार के लोग कोतवाली लेकर पहुंचे जहां से पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन नाजुक हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाल अभिषेक सिरोही का कहना है कि जिस दीवार को लेकर विवाद हुआ, उसमें रविवार को प्रधान ने दोनों के बीच लिखित में समझौता करा दिया था। सोमवार को फिर से उनके बीच विवाद हुआ। इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस गांव में गई थी। लेकिन तब तक दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। सिरोही ने दावा किया कि गांव में किसी तरह का तनाव नहीं है। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर वहां पुलिस गश्त कर रही है। अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।