होलिका में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार
गागलहेड़ी (सहारनपुर)। गांव बेरी जमा में ग्रामीणों द्वारा रखी गई होलिका को दूसरे समुदाय के एक युवक ने आग लगा दी। इसकी जानकारी मिलने पर गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत किया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के गांव बेरी जमा में सोमवार देर शाम होली स्थल पर ग्रामीणों द्वारा बनाई गई होलिका को गांव के दूसरे समुदाय के युवक ने आग लगा दी। इसकी सूचना जैसे ही गांव में फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर की तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में थानाध्यक्ष आदेश त्यागी भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। इसके बाद तत्काल दो टीमें बनाई गई और आरोपी की तलाश में दबिश दी। कुछ घंटे बाद ही आरोपी साकिब पुत्र छोटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे किसी तरह भीड़ से बचाते हुए थाने लाई। जहां पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि गांव में हालात सामान्य है। किसी तरह का तनाव नहीं है। हालांकि एहतियात के तौर पर निगरानी की जा रही है। गड़बड़ी करने पर किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।