लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Rampur: Half-burnt body of a girl found in the forest of Kemri

रामपुर : केमरी के जंगल में मिली युवती की अधजली लाश, शिनाख्त नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, केमरी (रामपुर) Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 27 Nov 2021 03:12 AM IST
सार

एसपी ने किया मौका मुआयना, युवती की उम्र करीब 25 वर्ष, शव मोर्चरी भेजा।

demo
demo - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

केमरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रामपुर रोड पर सड़क किनारे खाई में एक युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।  पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर युवती के बारे में जानकारी ली। लेकिन, युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का अनुमान है कि कुछ लोगों ने युवती की कहीं अन्य स्थान पर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर जलाया होगा। एसपी ने केमरी थाना प्रभारी को शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं।



शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे केमरी थाने के ग्राम सिमरिया निवासी निजामुद्दीन गांव के पास ही रामपुर रोड स्थित अपने खेत पर पहुंचा था। उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खेत से लगी खाई में अज्ञात युवती की आग से जली लाश पड़ी हुई है। उन्होंने तुरंत ही मामले की सूचना गांव पहुंचकर लोगों को दी। कुछ ही देर में मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर केमरी थाना प्रभारी गौरव सिंह यादव भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में कर जानकारी जुटानी शुरू की, मगर ग्रामीण मृतका की शिनाख्त नहीं कर सके।  पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 


   पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष है। वह सलवार सूट पहने हुए हैं और पैरों में बिछुए भी हैं। लाश के जलने की वजह से तमाम साक्ष्य खत्म हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि युवती कौन थी और यहां लाकर क्यों जलाया गया आदि गुत्थी को सुलझाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने युवती की कहीं और हत्या की होगी और रोड से गुजरने के दौरान यहां खाई में लाश को रखकर जला दिया गया होगा। इस दौरान किसी वाहन आदि के रोड पर आ जाने की वजह से घटना को अंजाम देने वाले लोग लाश को अधजला छोड़कर भाग गए होंगे। 

 पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से युवती के बारे में जानकारी ली, मगर कोई भी ग्रामीण पुलिस को उक्त अधजली युवती की लाश के बारे में नहीं बता सका। एसपी ने केमरी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र ही मामले की जांच कर घटना का पर्दाफाश करें। थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर युवती की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त होने के बाद शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश होने की संभावना है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;