रामपुर। नेशनल हाईवे पर फोटो चुंगी के पास मंगलवार सुबह को वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। गंज थाना क्षेत्र के तालाब मुल्ला ऐरम निवासी रिजवान हाईवे पर बनी दुकानों की चौकीदार करता था। वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह को निपटने के बाद साइकिल से घर जा रहा था कि फोटो चुंगी के पास सामने से आ रहे तेजी गति से वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल होकर वही पर गिर गया। आस पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए।जहां उसको जिला अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग भी आ गए। जहां उसके शव को देखकर रोना पीटना शुरु कर दिया।बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है।