रामपुर। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं रविवार से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं को सुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही प्रशासन ने भी मुकम्मल बंदोबस्त किए हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देशानुसार प्रयोगात्मक परीक्षाओं को 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर पर एक-एक मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। मजिस्ट्रेट विद्यालयों का भ्रमण करके प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी करेंगे।
इस बार की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई नए नियम बनाए हैं। परीक्षाओं की निगरानी में प्रशासन का दखल कई गुना बढ़ा दिया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षाओं की पहली बार वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। इसके अलावा रिकार्डिंग का भी प्रावधान किया गया है। व्यवस्थाओं में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। मजिस्ट्रेट निर्धारित किए गए तहसील क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग करेंगे। साथ ही अपनी रिपोर्ट डीएम को सौपेंगे। जनपद में 135 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न होंगी। हालांकि 29 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने की संभावना कम ही है। 29 को रविवार है और अगले दिन 30 को बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव है। इस कारण अवकाश रहेगा। ऐसे में विद्यालयों में सुचारू रूप से प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद ज्यादा है। राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर यादव ने बताया कि अभी एक भी परीक्षक की आमद नहीं हुई है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं परीक्षकों के आगमन पर निर्भर रहती हैं। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में परीक्षकों के आने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। संवाद