बछरावां थाना क्षेत्र के थुलेंडी गांव स्थित पिपलेश्वर शिव मंदिर से चोरों ने रविवार रात नकदी समेत 50 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। सोमवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो गुस्साए लोग थाने पहुंचे और घटना का खुलासा करने के लिए आवाज उठाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पिपलेश्वर शिव मंदिर का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे और वहां चढ़ावे का 20 हजार रुपये नगद और छोटे-बड़े 20 पीतल के घंटे, भजन कीर्तन के लिए रखे माइक मशीन व बैट्री चुरा ले गए।
घंटों का वजन 80 किलो बताया गया है। कुल चोरी 50 हजार रुपये से अधिक की बताई जा रही है। शिवभक्त मंदिर दर्शन करने गए तो मंदिर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने में दी है और थाने पहुंचकर नाराजगी जताई। एसओ आरपी रावत ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।