रायबरेली। चुनकर करें मतदान, जिससे हो जन कल्याण के नारों के बीच गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम शुरू की गई। इस मुहिम को सार्थक बनाने के लिए बड़े से लेकर छोटे बच्चों का सैलाब उमड़ा। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली तो जिला प्रशासन के अफसरों, कर्मचारियों, व्यापारियों ने मतदान करने, मतदान में नाम बढ़वाने की शपथ ली। सबने कहा कि वोट लोकतंत्र का मजबूत हथियार है। डीएम कार्यालय के पास जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी एकत्र हुए। प्रभारी डीएम डॉ. अख्तर रियाज, एडीएम प्रशासन डॉ. हरि प्रताप शाही, सिटी मजिस्ट्रेट चित्रलेखा सिंह और विभागीय कर्मचारियों ने मतदान करने, मतदाता सूची में नाम डलवाने और बढ़वाने की शपथ ली। प्रभारी डीएम ने कहा कि वोट हमारा सबसे बड़ा हक है। यह हक तभी मिलेगा, जब मतदाता सूची में नाम होगा। इसलिए इसमें लापरवाही न बरतें। इसके बाद विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। नारे लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया। संदेश दिया कि सभी इस काम में पीछे न रहें। उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सुपर मार्केट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इसमें व्यापारियों और नागरिकों ने भाग लेकर चुनाव के दौरान वोट करने, मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की शपथ ली। जिलाध्यक्ष पंकज मुरारका ने कहा कि किसी भी देश व समाज की तरक्की के लिए उस देश व समाज का लोकतंत्र मजबूत होना बहुत जरूरी है। उसी लोकतंत्र की मजबूती का आधार उस देश के आम नागरिकों को अपने मत का सही उपयोग करके समाज चलाने के लिए योग्य प्रशासक को चुनना होता है। इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा, अख्तर अंसारी, विनय तिरंग, प्रमोद शुक्ला आदि मौजूद रहे। विद्यालय न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, इंटरमीडिएट कॉलेज त्रिपुला में मतदाता दिवस मनाया गया। विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक शशिकांत ने छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताया और शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही। फिरोज गांधी इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी रतापुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। संस्थान के निदेशख आरपी शर्मा ने कहा कि सभी लोग मताधिकार का प्रयोग कर अपना राष्ट्र धर्म निभाएं। गीत व निबंध प्रतियोगिता हुई। गीत में शाजिया सिद्दीकी प्रथम और मानसी दूसरे स्थान पर रहीं। निबंध में रुचि प्रथम, शाजिया सिद्दीकी दूसरे स्थान पर रहीं। विजय, इंद्रेश संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय प्रगतिमपुरम रतापुर की ओर से छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। निबंध प्रतियोगिता में आरती चौबे प्रथम, ज्योति पटेल द्वितीय, सुषमा सिंह को तीसरा स्थान मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में आरती चौबे प्रथम, ज्योति पटेल द्वितीय, नेहा तीसरे स्थान पर रहीं।
सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक ब्लॉक सभागार में मतदाता जागरूकता पर शपथ ली गई। बीडीओ जन्मेजय शुक्ल ने कहा कि हम सबको मतदाता सूची में नाम बढ़ाकर वोट देने में सहभागिता निभानी चाहिए। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश, एडीओ पंचायत कमल किशोर मौजूद रहे। ऊंचाहार प्रतिनिधि के मुताबिक एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने तहसील में बैठक कर बीएलओ से लोगों की मदद से मतदाता जागरूकता रैली निकालने की बात कही। बछरावां प्रतिनिधि के मुताबिक दयानंद पीजी कॉलेज में संगोष्ठी कर जागरूकता रैली निकाली गई। प्राचार्य डॉ. रामनरेश ने कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक है, जहां प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का अधिकार है। इस अधिकार का हमें प्रयोग करना है। शिवगढ़ प्रतिनिधि के मुताबिक कस्बा स्थित ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक रजी अहमद ने मतदाता दिवस पर कर्मियों को शपथ दिलाई। महराजगंज प्रतिनिधि कस्बे की उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. शरद कुशवाहा की ओर से शपथ दिलाई गई।