लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   People stuck on Tanakpur Highway due to jam for hours

Pilibhit News: टनकपुर हाईवे पर घंटों जाम से फंसे रहे लोग

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 06 Feb 2023 11:50 PM IST
People stuck on Tanakpur Highway due to jam for hours
- सोमवार को नौगवां चौराहे से कचहरी तिराहा तक लगा रहा जाम

- गन्ना वाहनों की बेतरतीब आवाजाही भी जाम लगने की मुख्य वजह
पीलीभीत। सोमवार को गन्ने से भरी ट्रॉलियों व ट्रकों के कारण टनकपुर हाईवे पर घंटों जाम की स्थिति रही। नौगवां पकड़िया से लेकर यशवंती मंदिर चौराहे तक लोग जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस के साथ ही थाने की पुलिस भी यातायात सुचारू करने में जुटी रही।
सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक गन्ना वाहनों की शहर में आवाजाही से हाईवे पर जाम की स्थिति बनने लगी। गौहनिया चौराहा के अलावा डिग्री कॉलेज चौराहे से लेकर यशवंती मंदिर तक जाम से हालात बिगड़ते गए। कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया। जाम देख पुलिसकर्मी हरकत में आए। टीएसआई निर्देश चौहान समेत करीब दस पुलिस कर्मी गौहनिया चौराहे पर जाम खुलवाने में जुट गए। आधा घंटे की मशक्कत के बाद धीरे-धीरे वाहनों को निकाला जाने लगा। अभी यहां जाम खुल नहीं सका था कि छतरी चौराहे पर भी जाम लगने लगा। यहां सिपाही ने खड़े होकर जाम खुलवाया। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक टनकपुर मार्ग पर वाहन रुक रुककर चले।


यहां रहती है सर्वाधिक जाम की समस्या
सोमवार को शहर में ट्रैफिक ज्यादा होता है। ऐसे में गन्ना भरे वाहन जाम का सबब बन जाते हैं। शहर में आ चुकी एलएच चीनी मिल में सैकड़ों वाहन आते हैं। इस कारण आए दिन जाम लग जाता है। इन दिनों कलक्ट्रेट में फाइनेंस कंपनियों के निवेशक फार्म जमा कर रहे हैं। दो-ढाई हजार लोग आ रहे हैं। इससे भी यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है।

जाम में आधा घंटे तक फंसे रहे राज्यमंत्री
सोमवार को लगे जाम में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ही फंस गए। हाईवे पर लगे जाम के समय राज्यमंत्री का काफिला भी गौहनिया चौराहे से गुजर रहा था, लेकिन वाहनों की लंबी कतार में राज्यमंत्री का काफिला भी फंस गया। करीब पांच मिनट तक हूटर बजाए गए, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने वाहन से उतरकर ट्रैफिक खुलवाया। इससे करीब आधा घंटे बाद ही राज्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ सका।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;