न्यूरिया (पीलीभीत)। अवैध शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी पानी पीने के बहाने पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर से भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के साथ ही परिजन पर भी दबाव बनाया। नतीजतन चार घंटे बाद खुद परिजन ही आरोपी को लेकर थाना न्यूरिया पहुंच गए। पुलिस ने अभिरक्षा से फरार होने की एक और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। अफसर आरोपी के वापस मिलने के बाद इस मामले को अब दबाने में लगे रहे।
अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर बुधवार शाम न्यूरिया पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला खेड़ा निवासी कुलदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी। बृहस्पतिवार सुबह कुलदीप पानी पीने के बहाने थाना न्यूरिया के मुंशी कार्यालय से बाहर निकला और पुलिस कर्मियों की नजर बचते ही दौड़ लगा दी। आरोपी के थाना परिसर से भागने का पता लगते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में कई टीमें बनाकर आरोपी कुलदीप की तलाश में लगा दी गईं। उसके परिवार वालों से भी पुलिस ने न सिर्फ संपर्क साधा, बल्कि उसको हाजिर कराने का दबाव बनाने लगे। करीब चार घंटे बाद इसका असर भी दिखाई दिया। परिजन खुद ही कुलदीप को लेकर थाना न्यूरिया पहुंचे और उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद उसको सख्त बंदोबस्त में रखने के बाद कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर न्यूरिया बिरजाराम ने बताया कि आरोपी कुलदीप को कुछ देर बाद ही पकड़ लिया गया। जिसके बाद फरार होने से जुड़ी धाराएं बढ़ाकर उसका चालान कर दिया है।
अवैध शराब के दस मुकदमे हैं कुलदीप पर
आरोपी कुलदीप गुप्ता अवैध शराब की तस्करी को लेकर पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस के पास उसका एक लंबा आपराधिक इतिहास भी है। जिसके तहत उस पर न्यूरिया में नौ और उत्तराखंड में आबकारी अधिनियम का एक मुकदमा दर्ज है।