अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नोएडा
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Thu, 23 Jun 2022 08:09 PM IST
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निर्वाण दिवस पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार साकार कर रही है।
योगी ने कहा कि कांग्रेस की गलत संधि के कारण जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद 370 और 35ए को थोपा गया। इससे कश्मीर में आतंकवाद और अलगावाद को बढ़ावा मिला। लेकिन पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को नई दिशा दी है। इसी का नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर अब विकास और अखंडता की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए डॉ. मुखर्जी के बलिदान ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वर्तमान पीढ़ी को डॉ. मुखर्जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। सिविल अस्पताल में भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक आशुतोष टंडन गोपाल और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विधायक नीरज बोरा, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी व प्रवीण गर्ग भी शामिल हुए।
विस्तार
जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निर्वाण दिवस पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार साकार कर रही है।
योगी ने कहा कि कांग्रेस की गलत संधि के कारण जम्मू-कश्मीर पर अनुच्छेद 370 और 35ए को थोपा गया। इससे कश्मीर में आतंकवाद और अलगावाद को बढ़ावा मिला। लेकिन पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को नई दिशा दी है। इसी का नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर अब विकास और अखंडता की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए डॉ. मुखर्जी के बलिदान ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वर्तमान पीढ़ी को डॉ. मुखर्जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। सिविल अस्पताल में भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक आशुतोष टंडन गोपाल और महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विधायक नीरज बोरा, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी व प्रवीण गर्ग भी शामिल हुए।