दैनिक रेल यात्रियों ने स्टेशन मास्टर और ट्रेन के चालक और गार्ड का किया स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी
खतौली। दैनिक रेल यात्रियों की मांग के बाद एक बार फिर से दिल्ली-हरिद्वार ऋषिकेश एक्सप्रेस खतौली रेलवे स्टेशन पर रुकने लगी। बृहस्पतिवार को ट्रेन रुकने पर भाजपा नेताओं के साथ दैनिक रेल यात्रियों ने स्टेशन मास्टर, ट्रेन के चालक और गार्ड को फूल मालाएं पहनाकर खुशी का इजहार किया।
कोरोना काल में रेलवे नेदिल्ली-हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून एक्सप्रेस का स्टॉपेज खतौली स्टेशन पर बंद कर दिया था। इस कारण दैनिक रेल यात्रियों के अलावा छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रमेश चंद मास्टर आदि ने इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान से मांग की थी। उपचुनाव आने पर दैनिक रेल यात्रियों ने साफ तौर पर कह दिया था कि यदि ट्रेन नहीं तो वोट नहीं।
दैनिक यात्रियों की चेतावनी के बाद रेलवे ने मांग मानते हुए हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का बृहस्पतिवार से स्टॉपेज शुरू किया। कोरोना काल के बाद पहली बार खतौली स्टेशन पर रुकी ट्रेन के बाद भाजपा नेता राजू अहलावत और दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रमेश मास्टर के नेतृत्व में दैनिक यात्रियों ने ट्रेन के चालक, गार्ड और खतौली स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मदन छाबड़ा, अमित कुमार, राहुल भैसी, अनुपम सिंह, अमित, राजकुमार, शुभदयाल, विकास, शुभम, सोनू चौहान, राजपाल शर्मा, जगपाल, आकाश चौहान, दीपू, राजेंद्र उपस्थित रहे।