पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नवजात बच्चा बदलने का आरोप, हॉस्पिटल में हंगामा
मुजफ्फरनगर। शहर के रुड़की रोड स्थित हॉस्पिटल में पैदा हुए बच्चे को बदल दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया। महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी निवासी प्रीति को उसके परिजनों ने प्रसव के लिए रुड़की रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उसने दोपहर के समय बच्चे को जन्म दिया। प्रीति के परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने प्रसव के बाद बेटा होना बताया, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें बेटी थमा दी गई। महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल कर्मचारियों पर नवजात को बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर परिजनों को शांत किया। मामले में महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।