मुजफ्फरनगर। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि वाहनों पर पार्टी का झंडा लगाने की सख्त मनाही है। हाईकमान ने प्रदेशभर में जांच के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया है। मुजफ्फरनगर के विकास के लिए 90 करोड़ रुपये पारित कराए गए हैं।
महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में त्यागी ने कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश हाईकमान ने पार्टी के झंडे का दुरुपयोग रोकने के लिए कई बार आदेश जारी किए हैं। इसके लिए अब प्रदेशस्तर पर 15 सदस्यीय दल का गठन किया गया है। जांच में अगर कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से झंडा लगाए मिला, तो निलंबन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया विभिन्न विकास कार्यों के लिए जिले को 90 करोड़ रुपये की ग्रांट केंद्र की योजनाओं से मंजूर कराई गई है। उधर, प्रेस वार्ता में सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिलाध्यक्ष विनय पाल, जिला महासचिव हनीफ इदरीसी, कोषाध्यक्ष फुरकान, उपाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, अखिलेश चौधरी, प्रमोद कुमार, नरेश पाल, सुधीर पाल को बनाया गया है। कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।