मुरादाबाद। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। चार मार्च से मुरादाबाद-रामनगर, मुरादाबाद-काठगोदाम और मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर ट्रेनें शुरू हो रही हैं। सोमवार देर शाम रेलवे ने इसकी घोषणा की है। इन ट्रेनों के चलने से न सिर्फ मुरादाबाद मंडल के बल्कि इज्जतनगर रेलमंडल के हजारों लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इन ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस की दर से किराया लिया जाएगा। अन्य पैसेंजर ट्रेनों की तरह कम से कम दूरी का टिकट भी 30 रुपये से कम नहीं मिलेगा। स्टेशन पर बने अनारक्षित टिकट काउंटर या यूटीएस मोबाइल एप से रेल यात्री टिकटच प्राप्त कर सकेंगे। लॉकडाउन से पहले इन ट्रेनों में रोजाना भीड़ रहती थी। मुरादाबाद व आसपास के अन्य जनपदों से भारी संख्या में यात्री रामनगर में गिरिजा देवी मंदिर, हनुमान धाम आदि स्थानों पर तीर्थ व प्रयटन के लिए जाते हैं। इसके अलावा काशीपुर और हल्द्वानी से मुरादाबाद तक रोजगार के लिए लोग आवागमन करते हैं। लंबे समय से यात्री मुरादाबाद-रामनगर और मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेनों की मांग कर रहे थे। अब इन ट्रेनों के चलने की घोषणा के बाद यात्रियों ने राहच की सांस ली है।
पूर्वोत्र रेलवे ने कुल 12 पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। उक्त तीन ट्रेनों के अलावा मुरादाबाद रेल मंडल से कासगंज-काशीपुर, कासगंज-बरेली और बरेली-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेनें गुरेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ यातायात प्रबंधक कोचिंग पीके अस्थाना ने इसं संबध में एक पत्र जारी किया है।
पैसेंजर ट्रेनों का विवरण
ट्रेन नंबर 05334-33 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर रोजोना सुूबह 04;30 बजे मुरादाबाद से चलेगी और 06;45 बजे रामनगर पहुंचेगी। वापसी में सुबह 07;25 बजे रामनगर से चलेगी और सुबह 09;30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05332-31 मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर प्रतिदिन दोपहर 02;45 बजे मुरादाबाद से चलेगी और शाम छह बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में सुबह 08;15 बजे काठगोदाम से चलेगी और 11;30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 05353-54 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर दोपहर 01;40 बजे मुरादाबाद से चलेगी और दोपहर 03;15 बजे काशीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 05;45 बजे काशीपुर से चलेगी और देर शाम 07;30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। ट्रेनों के ठहराव पहले ही तरह ही रहेंगे।
मुरादाबाद। रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। चार मार्च से मुरादाबाद-रामनगर, मुरादाबाद-काठगोदाम और मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर ट्रेनें शुरू हो रही हैं। सोमवार देर शाम रेलवे ने इसकी घोषणा की है। इन ट्रेनों के चलने से न सिर्फ मुरादाबाद मंडल के बल्कि इज्जतनगर रेलमंडल के हजारों लोगों को काफी सहूलियत होगी।
इन ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस की दर से किराया लिया जाएगा। अन्य पैसेंजर ट्रेनों की तरह कम से कम दूरी का टिकट भी 30 रुपये से कम नहीं मिलेगा। स्टेशन पर बने अनारक्षित टिकट काउंटर या यूटीएस मोबाइल एप से रेल यात्री टिकटच प्राप्त कर सकेंगे। लॉकडाउन से पहले इन ट्रेनों में रोजाना भीड़ रहती थी। मुरादाबाद व आसपास के अन्य जनपदों से भारी संख्या में यात्री रामनगर में गिरिजा देवी मंदिर, हनुमान धाम आदि स्थानों पर तीर्थ व प्रयटन के लिए जाते हैं। इसके अलावा काशीपुर और हल्द्वानी से मुरादाबाद तक रोजगार के लिए लोग आवागमन करते हैं। लंबे समय से यात्री मुरादाबाद-रामनगर और मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेनों की मांग कर रहे थे। अब इन ट्रेनों के चलने की घोषणा के बाद यात्रियों ने राहच की सांस ली है।
पूर्वोत्र रेलवे ने कुल 12 पैसेंजर ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। उक्त तीन ट्रेनों के अलावा मुरादाबाद रेल मंडल से कासगंज-काशीपुर, कासगंज-बरेली और बरेली-पीलीभीत पैसेंजर ट्रेनें गुरेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ यातायात प्रबंधक कोचिंग पीके अस्थाना ने इसं संबध में एक पत्र जारी किया है।
पैसेंजर ट्रेनों का विवरण
ट्रेन नंबर 05334-33 मुरादाबाद-रामनगर पैसेंजर रोजोना सुूबह 04;30 बजे मुरादाबाद से चलेगी और 06;45 बजे रामनगर पहुंचेगी। वापसी में सुबह 07;25 बजे रामनगर से चलेगी और सुबह 09;30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 05332-31 मुरादाबाद-काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर प्रतिदिन दोपहर 02;45 बजे मुरादाबाद से चलेगी और शाम छह बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में सुबह 08;15 बजे काठगोदाम से चलेगी और 11;30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 05353-54 मुरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर दोपहर 01;40 बजे मुरादाबाद से चलेगी और दोपहर 03;15 बजे काशीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 05;45 बजे काशीपुर से चलेगी और देर शाम 07;30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। ट्रेनों के ठहराव पहले ही तरह ही रहेंगे।