मुरादाबाद।
मुरादाबाद रेल मंडल में तीन जगह रेल पटरियां चटक गईं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजरी। वरना हादसा हो सकता था। मिरानपुर कटरा में सुबह पौने छह बजे रेल पटरी चटकने की जानकारी हुई। पेट्रोलिंग टीम ने गश्त के दौरान पटरी चटकी देख ली और इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी। जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेल संचालन बंद कराने के बाद ट्रैक की मरम्मत की गई। जिसकी वजह से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस और अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को बीच में ही रोक दिया गया। इसके अलावा पौने छह बजे मतलबपुर में रेल पटरी चटक गई। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रूम में देकर रेल संचालन बंद करा दिया गया। जन नायक एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस और अंबाला सहरसा एक्सप्रेस बीच में रोक दी गई जिसकी वजह से यात्रियों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ी। नगीना के पास सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर गूगल ज्वाइंट खुल गया। गनीमत रही कि इस दौरान यहां से कोई गाड़ी नहीं गुजरी। वरना बढ़ा हादसा हो सकता था।