पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मिर्जापुर। गहिया गांव से ईंट गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक से बाइक सवार छह बदमाशाें ने साढ़े बीस हजार की नकदी लूट ली। पड़री थाना क्षेत्र के गोपालपुर पहाड़ पर छह बदमाशों में चार ट्राली पर चढ़ गए और हाकी से पीटकर चालक का एक पैर तोड़ दिया। उसकी सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए।
पड़री थाना क्षेत्र के भेवर करमनपुर गांव निवासी भोला (30) पुत्र ढेलू बुधवार की शाम को जयनाथ ईंट भट्ठे र्से इंट लोडकर क्षेत्र के गहिया गांव निवासी अपने मौसा के यहां ईट गिराने गया था। भोर में करीब तीन बजे वह मौसा के यहां से ईट गिराकर घर लौट रहा तभी पड़री थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुलिया ब्रेकर के पास मौजूद दो बाइकाें पर सवार छह बदमाश दिखाई दिए। चालक के अनुसार छह बदमाशाें में से चार बदमाश ट्राली पर चढ़ गए और कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर रोक लिया। चालक द्वारा ट्रैक्टर रोकते ही बदमाश हाकी से उसकी पिटाई करने लगे और इतना पीटा की उसका एक पैर टूट गया। इसके बाद सभी बदमाश उसके पास मौजूद बीस हजार पांच सौ रुपया लूट कर भाग गए।
गंभीर रूप से घायल चालक ने मोबाइल से परिजनाें को सूचना दी। परिजनाें ने आननफानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक ने बताया कि अगर वह अपने मौसा की बात मान गया होता तो शायद उसकी वारदात से बच जाता तथा उसके रुपये भी नहीं लुटते। बताया कि उसके मौसा उसे रोक रहे थे लेकिन उसे गंगा घाट से बालू लोडकर सुबह ही नो इंट्री से पहले एक स्थान पर गिराना था। इसलिए वह भोर में ही चल दिया। फिलहाल जनपद में लगातार हो रही हत्या, लूट, चोरी तथा छेड़खानी और बलात्कार को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम रही है। इससे हौसला बुलंद बदमाश वारदात पर वारदात करते चले आ रहे हैं।
मिर्जापुर। गहिया गांव से ईंट गिराकर लौट रहे ट्रैक्टर चालक से बाइक सवार छह बदमाशाें ने साढ़े बीस हजार की नकदी लूट ली। पड़री थाना क्षेत्र के गोपालपुर पहाड़ पर छह बदमाशों में चार ट्राली पर चढ़ गए और हाकी से पीटकर चालक का एक पैर तोड़ दिया। उसकी सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए।
पड़री थाना क्षेत्र के भेवर करमनपुर गांव निवासी भोला (30) पुत्र ढेलू बुधवार की शाम को जयनाथ ईंट भट्ठे र्से इंट लोडकर क्षेत्र के गहिया गांव निवासी अपने मौसा के यहां ईट गिराने गया था। भोर में करीब तीन बजे वह मौसा के यहां से ईट गिराकर घर लौट रहा तभी पड़री थाना क्षेत्र के गोपालपुर पुलिया ब्रेकर के पास मौजूद दो बाइकाें पर सवार छह बदमाश दिखाई दिए। चालक के अनुसार छह बदमाशाें में से चार बदमाश ट्राली पर चढ़ गए और कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर रोक लिया। चालक द्वारा ट्रैक्टर रोकते ही बदमाश हाकी से उसकी पिटाई करने लगे और इतना पीटा की उसका एक पैर टूट गया। इसके बाद सभी बदमाश उसके पास मौजूद बीस हजार पांच सौ रुपया लूट कर भाग गए।
गंभीर रूप से घायल चालक ने मोबाइल से परिजनाें को सूचना दी। परिजनाें ने आननफानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। चालक ने बताया कि अगर वह अपने मौसा की बात मान गया होता तो शायद उसकी वारदात से बच जाता तथा उसके रुपये भी नहीं लुटते। बताया कि उसके मौसा उसे रोक रहे थे लेकिन उसे गंगा घाट से बालू लोडकर सुबह ही नो इंट्री से पहले एक स्थान पर गिराना था। इसलिए वह भोर में ही चल दिया। फिलहाल जनपद में लगातार हो रही हत्या, लूट, चोरी तथा छेड़खानी और बलात्कार को रोकने में पुलिस पूरी तरह नाकाम रही है। इससे हौसला बुलंद बदमाश वारदात पर वारदात करते चले आ रहे हैं।