रमजान में मुस्लिम क्षेत्रों और मस्जिदों के लिए पर्याप्त बिजली मांगी
मेरठ। रमजान का पाक महीना 12 या 13 अप्रैल (चांद के अनुसार) होगा। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल का नौंवा महीना रमजान का होता है। रमजान में इबादत का अलग ही शवाब (पुण्य) है । इबादत के लिए मुस्लिम समाज के लोग तैयारी में जुटे हुए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान माह में बिजली आपूर्ति सुचारु रखने और साफ-सफाई की मांग की है। रमजान की शुरूआत चांद देखकर होती है। अगर 12 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो रमजान का महीना 13 अप्रैल से शुरू होगा। इबादत के महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं।
रामबाग कॉलोनी निवासी शिक्षक अतीकुर्रहमान का कहना है सामान्य दिनों में बिजली ठीक आती है, लेकिन रमजान महीने में बिजली कट परेशान पैदा करते हैं। उर्जा निगम व नगर निगम को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अकीदतमंदों की सुविधा के लिए पर्याप्त और सुचारु बिजली आपूर्ति होनी चाहिए।
हापुड़ रोड ढवाई नगर निवासी बुनकर खुशनवाज अंसारी कहते हैं कि शहर के अलग क्षेत्रों में सीवर लाइन का काम चल रहा है। रमजान का महीना शुरू होने से पहले मुस्लिम क्षेत्रों में जल्द कार्य पूरा करना चाहिए। रमजान में रोजा रखने वाले रोजेदारों को धूल से बचाया जा सके।
गोला कुआँ निवासी उत्तर प्रदेश अंसार सभा कार्यकारी अध्यक्ष मेराजुद्दीन अंसारी ने कहा कि रमजान में रात भर खरीदारी होती है। खाद्य सामग्री के खरीदने के लिए रात्रि कर्फ्यू परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में गली-मोहल्लों की दुकानों को खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। जबकि मुख्य मार्गों पर कर्फ्यू लागू रहे।
विकासपुरी कॉलोनी निवासी शिक्षक आरिफ अली खान ने कहा रमजान महीने में फिर कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में मस्जिदों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था नगर निगम को करनी चाहिए। इसके अलावा बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो, ताकि मस्जिदों में पंखे व एसी चलाए जा सकें।
-------------