यूपी डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Updated Tue, 03 Jul 2018 11:40 AM IST
युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले दूसरे समुदाय के युवकों ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और फिर गैंगरेप किया। यही नहीं मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना ली। जानिए फिर क्या हुआ।
घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की है। शहर निवासी युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर गैंगरेप किया। युवकों ने उससे कई बार हवस का शिकार बनाते हुए मोबाइल से अश्लील क्लिप भी बना ली, जिसके बल पर ब्लैकमेल करते हुए उस पर वेश्यावृत्ति का दबाव भी डाला गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर निवासी पीड़ित ने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया कि शाहपुर के गांव निवासी एक युवती उसकी परिचित थी। आरोप है कि वह जॉब दिलाने का झांसा देकर महमदूनगर में ले गई, जहां उसकी पहचान कई लोगों से कराई गई। पीड़िता के अनुसार इसी दौरान उसे बंधक बनाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर किसी अमजद नामक युवक से निकाह कराया गया।
पढ़ें : किशोरी को बुरी नीयत से दबोचा, तमंचे की नोक पर गैंगरेप, बनाई वीडियो क्लिप