ब्यूटीशियन के बालों में थूकने के मामले में जावेद हबीब को मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा। इस दौरान उसने राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अपनी सफाई पेश की। जावेद हबीब ने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने या अपमान करने का नहीं था। उन्होंने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होने की बात कही। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी कहा कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के डीजीपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे।
पुलिस की कार्रवाई पर जताया अंसतोष
हेयर डिजाइनर जावेद हबीब प्रकरण में पीड़िता बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता ने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना कार्यालय पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। पूजा ने मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस की कार्रवाई पर जताया अंसतोष
हेयर डिजाइनर जावेद हबीब प्रकरण में पीड़िता बड़ौत निवासी महिला पूजा गुप्ता ने अपने परिजनों के साथ क्रांति सेना कार्यालय पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। पूजा ने मदद की गुहार लगाई है।